लोग मोहब्बत को खुदा कहते हैं,
अगर कोई करे तो उसे इल्जाम देते है,
कहते है की पत्थर दिल रोया नही करते,
फिर क्यू पत्थरों से झरने गिरा करते है।
बहाने बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है।
चलो आप जिसे चाहत से ज्यादा,
सपने देखो आप जिसके नींद से ज्यादा,
मागो आप जिसे मन्नत से ज्यादा,
खुद करे वो भी आपको प्यार करे,
अपनी साँसों से ज्यादा।
ना थी जिस को मेरे प्यार की कदर,
इतफाक से उसी को चाहा रहे थे हम,
उसी दिए ने जलाया मेरे हाथों को,
जिसको हवा से बचा रहे थे हम।
खुबसूरत है वो लव, जो प्यारी बाते करते है,
खुबसूरत हो वो मुस्कराहट, जो दूसरों के चहेरों पर भी मुस्कान सजा देते है,
खुबसूरत है वो दिल, जो किसी के दर्द को समझे,
जो किसी के दर्द में तरपे।
भले ही कितने खफा होते हो,
मगर पास हो तो सब अच्छा लगता है,
सारी कायनात लगती है झूठी सी,
बस आपका प्यार सच्चा लगता है।
दूर रह कर भी हमसे वास्ता रखना,
मुलाकात ना सही पर बातों का सिलसिला रखना,
छू लो आसमाँ को तुम ये मेरी तमन्ना है,
पर हम तक वापिस आने का रास्ता रखना।
No comments:
Post a Comment