Showing posts with label hindi shayari. Show all posts
Showing posts with label hindi shayari. Show all posts

Friday, September 6, 2013

Love Shayari - Page V (लव शायरी - पेज V)






उनसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनाने और सुनने को दिल चाहता है,
था किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा की,
एक बार रूठ जाने को दिल चाहता है.……
Saath agar doge muskrayenge zarur,
Pyar agar dil se karoge to nibhayenge zarur,
Raah me kitne kante q na ho ,
Awaz agar dil se doge to aayenge zarur…
Kuch Nasha Aapki Baat ka hai,
Kuch Nasha Dhimi Barsat ka hai,
Hame aap yuhi Sharabi maat Kahiye,
ye dil par asar aapse pahali mulakat ka hai…
Tere husne ke hum diwane ho gaye
Tuhje apna banate banate hum khud se begane ho gaye
Na chod na mujhe tu aaye zalim
Tere kareeb aakar hum duniya se dur hogaye…
Nigahen aapki pehchan hai hamari,
Muskarahat aapki shan hai hamari,
Karna hifazat tum apni,
Kyounki sanse aapki jaan hain hamari…
Door jakar bhi hum door jaa na sakenge,
Kitna royenge hum bata na sakenge,
Gham iska nahi ki aap mil na sakoge,
Dard is baat ka hoga ki hum aapko bhula na sakenge!
Pyar Ki Anokhi Murat Ho Tum,
Zindagi Ki Ek Zaruat Ho Tum,
Phool To Khoobsurat Hote Hi Hai,
Par Phoolo Se Bhi Khoobsurat Ho Tum.
 Girti hui baarish ki bundon ko apne haton me samet lo,
jitna paani tum samet paye utna yaad tum humen karte ho,
jitna pani tum samet nahi paye, utna yaad hum tumhe karte hain..
Hum tanhaiyon se nahin,
Mehfil mehsion se dartein hain,
Hum zamane se nahin,
Apne aap se dartein hain,
Yun to bahut kuch khoya hai humne,
Par najane kyon aapko khone se dartein hai…
Gham Mein Hasne Walon Ko Rulaya Nahi Jata
Lehron Se Pani Ko Hataya Nahi Jata
Honay Wale Ho Jate Hain Khud He Apne
Kisi Ko Keh Kar Apna Banaya Nahi Jata…

Monday, August 19, 2013

Once Upon A Time In Mumbai Dobara (2013) DVDScr Rip | Full Movie

Once Upon A Time In Mumbai Dobara (2013)  DVDScr Rip Full Movie | Once Upon A Time In Mumbai 2 (2013)  DVDScr Rip Full Movie


Released : Aug 15, 2013
Genre : Genre : Action, Crime, Drama, Thriller
Starcast : Akshay Kumar, Imran Khan, Sonakshi Sinha, Sonali Bendre, Sarfaraz Khan, Mahesh Manjrekar
Desc :
This is the story of an underworld don, Shohaib (Akshay Kumar), who killed his mentor in the past (Once Upon A Time In Mumbaai) to gain supremacy and is now the ruling mafia king. His influence and power has spread right up to the Middle East, today. Shoaib is now a flamboyant, suave man who is feared and revered. Shohaib`s only confidantes are his best friend Javed, who oversees his empire for him and his former lover Mumtaz (Sonali Bendre) who is now his closest friend.
Duration : 2:28
















Download Link will be available soon.

How to Watch/Download ?
When you click on a link to view or download, you have to wait for 5 seconds then click on SKIP ADS & now you will be able to view or download this movie.


Monday, June 17, 2013

Love Shayari - Page IV (लव शायरी - पेज IV)






आज की रात मेरा दर्दे मोहब्बत सुन ले,
कप कपाते हुए होंठों की शिकायत सुन ले,
आज इजहारे ख़यालात का मौका दे दे,
हम तेरे शहर में आये है मुसाफिर की तरह।।।






धड़कन बिना दिल का मतलब ही क्या,
रोशनी बिना दिए का मतलब ही क्या,
क्यू कहते है लोग की मोहब्बत न कर दर्द मिलता है,
वो क्या जाने की दर्द बिना मोहब्बत का मतलब ही क्या .....



तेरी आवाज़ तेरे रूप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन में दिल की जान है,
न सुनु जिस दिन तेरी बातें,
लगता है उस रोज ये जिस्म ही बेजान है,.,.,.,.,





कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने का वजह बन जाता है,...!!!


माना है लाख बुराइयाँ मुझमें, पर एक तो अच्छाई है,
बात जो थी अब तक दिल में, आज वही जुबान पे आये है,
चाहा है सच्चे दिल से मैंने तो तुझको,
एक तू ही है वो जिसने ये शायरी मुझे सिखाई है,.,.,.,





उन्हें ये शिकायत है हमसे,
की हम हर किसी को देख कर मुश्कुराते हैं,
नासमझ हैं वो क्या जाने,
हमें तो हर चेहरे में वही नज़र आते हैं,.,.,.,





दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं,.....



वो कहते है बात इश्क की,
पर इश्क के दर्द का उन्हें एहसास नहीं,
इश्क वो चाँद है जो दिखता है सब को,
पर उसे पाना सब के बस का काम नहीं,.,.,.,.,





वैलेंटाइन के दिन छोड़ कर जाना,
अच्छा नहीं यू प्यार निभाना,
मन करता है तोड़ दू तुम्हारी टांगें,
पर देख नहीं सकते तुम्हें बैशाखी पे,!!!!



मेरी हर एक धड़कन आप के लिए है,
मेरी हर एक मुश्कुराहट आप के लिए है,
आप की अदा मेरे दिलको चुराने के लिए है,
अब तो मेरी ये ज़िन्दगी भी आप के लिए है,.,.,.,



दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे,
इंतजार मेरे लिए कर रहा है कोई,.,.,.,





तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते,
भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते,
हमारे गिरते हुए आँसुओं को पद कर देखो,
वो भी कहते हैं की हम आपके बिन रह नहीं सकते,....





मैं तुझसे आक एक वादा करता हूँ,
की मैं सारे वादें निभाऊंगा,
पैर एक वादा मुझे तुझसे भी लेना है,
जो तू अगर कभी मुझे दर्द दे,
बस ये कह देना की तू अनजान था,
वरना मैं जीते जी मर जाऊंगा !!!







<< Previous Page                                                                                                               Next Page >>

Thursday, June 6, 2013

Sad (Dard) Shayari - Page III



क्या वजह है मेरे डरने की,
अब तो ख्वाइश है उनकी यादों में मरने की,
उन्हें क्यों इतना याद करता है दिल,
जिन्हें फुरसत नहीं हमें याद करने की।।


अपनों ने प्यार में रुला दिया,
क्या हुआ जो किसी और के लिए हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ जो आपने ये एहसास दिल दिया,.,.,




ज़िन्दगी किसी का इंतज़ार नहीं करती,
तन्हाई कभी बेवफाई नहीं करती,
आपसे दूर होने का गम है वरना,
परछाई कभी जिस्म पे वार नहीं करती,.,.,.,


काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
हम आपको याद करें और आपको खबर हो जाए,
आज खुदा से इतनी ही दुआ है,
आप जो भी चाहो वो हकीक़त हो जाए।।।।।






छुप कर कहीं किसी और से दोस्ती नहीं की,
मेने किया था प्यार .. प्यार का कर्जा चुका दिया,
लोगों ने पूछा जब उदासी का सबब,
तो कोरे कागज पर टूटा हुआ दिल बना दिया,.,.,.,




लोग मिलते है और फिर एक दुसरे के करीब आते हैं,
और करीब आकर अक्सर जुदा हो जाते हैं,
अगर जुदा होना ही है तो लोग मिलते क्यों हैं?




आंसुओ को बहुत समझाया तन्हाई में आया करो,
महफ़िल में हमारा मजाक न उड़ाया करो,
इस पर आंसू तड़प कर बोले,
इतने लोगों में आपको तन्हा पते हैं,
इस लिए चले आते हैं।।।।



ज़िन्दगी हमेशा कुछ नया दिखाएगी,
कभी हँसाएगी तो कभी रुलाएगी,
इस पर भरोसा मत करना,
ये ज़िन्दगी है न जाने किस मोड़ पर अकेला छोड़ जाएगी,.,.,




क्या हूँ मैं और क्या समझाते हैं,
सब राज़ नहीं होते बताने वाले,
कभी तन्हाइयों में आकर देखना,
कैसे रोते हैं सबको हँसाने वाले।।।।




कभी दिल को कभी समां को जलाके रोये,
रात की गोद में सो गई जब सारी दुनिया,
तो चाँद को तेरी तस्वीर बनाके रोये……. 





ज़िन्दगी लहर थी आप शाहिल हुए,
न जाने कैसे हम से भूल हुए,
और हम आपकी दोस्ती के काबिल न हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को,
जब आप हमारी छोटी सी दुनिया में शामिल हुए,.,.,.,






वो सागर नहीं आँसू थे मेरे,
जिसपर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह आरज़ू थी मेरी,
इसलिए हम आँसू बहाते रहे।।।।।

हो सके तो प्यार का एतबार कर के देखना,
फिर लफ़्ज़ों से इकरार कर के देखना,
जूनून की हद से आगे निकल जायेंगे,
फ़क़त एक बार हम से इज़हार कर के देखना,

होता है दिल क्यू बेताब और बेकरार,
एक लम्हें का इन्तजार कर के देखना,
हिजर में करतें हैं शाबो-रोज़ की तरह,
घडी की टक टक शोमर कर के देखना,

तेरे इन्तजार में उमर भी गवा दी,
एक बार मेरा इन्तजार कर के देखना,
तेरे हुस्न की कशिश तेरी सादगी हैं जानी,
यह सब कुछ उस पर निसार कर के देखना,.,.,.,


<< Previous Page

Monday, June 3, 2013

Race 2 (2013) Full HD Movie



Director : Abbas-Mustan
Stars : Saif Ali Khan,Deepika Padukone,John Abraham
Genre : Action, Thriller
Story : Race 2 is a Bollywood action thriller film directed by Abbas-Mustan and produced under the Tips Music Films banner and is the first major release of the year. It is the sequel to the 2008 hit film, Race, and stars an ensemble cast that includes Anil Kapoor and Saif Ali Khan reprising their roles as Robert D'Costa and Ranveer Singh from the previous film while Deepika Padukone, John Abraham, Jacqueline Fernandez and Ameesha Patel are new additions to the cast. Bipasha Basu will reprise her role of Sonia in a special appearance.Race 2 released on 25th January 2013.











How to Watch/Download ?

When you click on a link to view or download, you have to wait for 5 seconds then click on SKIP ADS & now you will be able to view or download this movie.