राजस्थान परिद्रश्य
1. 20 मार्च, 2013 को योजना आयोग ने राजस्थान की वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए कितने करोड़ रुपये की वार्षिक योजना मंजूर की है. ----------> 40,500 करोड़ रुपये
2. 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य की औसत विकास दर कितनी रही ---------> 8.46 प्रतिशत
3. 5 मार्च,2013 को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने किस एआईसीसी का सचिव नियुक्त किया है --------> हरीश चौधरी
4. 5 मार्च, 2013 को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की बैठक में बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। राजस्थान कौनसा प्रदेश होगा जहाँ रिफाइनरी लगेगी --------> 15वां
5. राज्य की आर्थिक समीक्षा के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य की विकास दर कितनी हो गई --------> 5.31 प्रतिशत
6. 9 मार्च 2013 राजस्थान के किस जिले में हेरिटेज सामानों की बोली लगी --------> जोधपुर
7. देश का पहला राज्य जिसने दो देशों के साथ विशेष औधोगिक क्षेत्र बनाने का करार किया है -------> राजस्थान
8. देश के किन फायरिंग रेंजों को आधुनिकरण के तहत वास्तविक क्षेत्र बनाये जायेंगे -------> पोकर फील्ड फायरिंग रेंज(राजस्थान) & बबीना फायरिंग रेंज(मध्यप्रदेश)
9. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड यूजर्स(एसएंडपी) ने देश की आर्थिक वृद्धी दर 2013-14 में कितने रहने का अनुमान लगाया है -------> 6.4 प्रतिशत
10. राजस्थान की वह निशानेबाज जिसका चयन विश्वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है -------> अपूर्वी चंदेला
11. 9 मार्च, 2013 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जिन्होंने अजमेर शरीफ पर जियारत की -------> राजा परवेज अशरफ
12. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किन जिलों में जिला न्यायाधीश स्तर के विशेष न्यायालय की स्थापना की जाएगी ------> जयपुर, जोधपुर
13. वर्ष 2013 का राजस्थानी अकादमी की ओर से राजस्थानी भाषा साहित्य में योगदान के लिए जाने वाला "रामनिवास आशारानी लखोटिया" पुरस्कार किसे प्रदान किया जायेगा -----> के. सी मालू
14. भीलवाड़ा के वह छात्र जिसने ग्रेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है -----> गोविन्द लाल कुमावत
15. 16 मार्च, 2013 से वायुसेना का अब तक सबसे बड़ा युधाभ्यास शुरू हुआ वह है -----> लाइव वायर
16. देश में पर्यटन क्षेत्र में सर्वंगीण विकास के लिए श्रेष्ठ राज्य का द्वितीय "राष्ट्रिय पर्यटन पुरस्कार 2001-12" किसे दिया गया -----> राजस्थान ( प्रथम आँध्रप्रदेश & तृतीय गुजरात)
17. 8 फरवरी 2013 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितने करोड़ की धौलपुर-गंगानगर रेल परियोजना का शिलान्यास किया -----> 2030 करोड़
18. फरवरी 2013में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष जिन्हें साहित्य अकादमी में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सदस्य नियुक्त किया है -----> श्याम महर्षि
19. राज्य के किस जिले में सेना भर्ती केंद्र खोल जायेगा -----> भरतपुर
20. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री जिन्हें राष्ट्रिय जल संसाधन मंच का अध्यक्ष मनोनीत किया है -----> हेमाराम चौधरी
21. 11 फरवरी 2013 को किसे शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है -----> डा पी एस वर्मा
22. राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष 2013 को सर्वोच्च "साहित्य मनीषी" सम्मान किसे प्रदान किया जाएगा -----> डा तारा प्रकाश
23. इटली की गुस्तारा फूड्स प्रा. लि. कंपनी राज्य के किस हिस्से में अपना अत्याधुनिक प्लांट शुरू करने जा रही है -----> जयपुर
24. राजस्थान की विकास दर वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए कितनी अनुमानित की गयी है -----> 5.31%
25. 20 फरवरी 2013 को राज्य केबिनेट 8 औधोगिक इकाईयों के निवेश के लिए कितने करोड़ रूपये के निवेश सम्बन्धी प्रस्तावों को मंजूरी दी -----> 3260 करोड़
26. 22 फरवरी 2013 को जैसलमेर के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में अब तक का सबसे बड़ा कौनसा युध्दाभास शुरू हुआ -----> आयरन फिस्ट
27. राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता किसे बनाया गया है -----> गुलाब चन्द कटारिया
28. 15 फरवरी 2013 को घोषित मेवाड़ फाउडेशन पुरस्कारों के तहत हकीम खां सूर अलंकरण पुरस्कार किसे दिया जायेगा -----> डा फारुख अब्दुल्ला
29. राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से पहला जनार्दन राय नागर सम्मान किसे प्रदान किया जायेगा -----> डा सावित्री ड़ागा
30. जनवरी 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में रिफानरी लगाने के लिए कितने करोड़ का पैकेज मंजूर किया है -----> 50,640 करोड़
31. भीलवाडा जिले के छात्र जिन्होंने सीएस एक्जीक्यूटिव में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है -----> अमित नौलखा
32. केंद्र सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष (2012-13) की तिमाही की रैंकिंग में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला है -----> आठवाँ
33. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का सर्वोच्च सम्मान "फलोशिप" इस वर्ष किसे दिया जा रहा है -----> रमेश बोराडा
34. राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की ओर से घोषित पुरस्कारों में वर्ष 2012-13 का राजस्थान संस्कृति सम्मान किसे दिया जा रहा है -----> भंवरसिंह सामोर
35. 12 फरवरी 2013 को 16वाँ नेशनल क्रान्फ्रेंस ऑन ई-गवर्नेन्स का आयोजन कहाँ किया जा रहा है -----> जयपुर
36. श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए सरकार को सभी पहलुओं के परिक्षण के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है -----> सी के मैथ्यू
37. 8 जनवरी 2013 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले को खारे पानी की समस्या से निजात दिलाने वाली चम्बल पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया -----> भरतपुर
38. राजस्थान के किस जिले में आधुनिक जिप्सम ग्रान्डिंग प्लांट लगाया जायेगा -----> बीकानेर
39. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौध्योगिकी विभा तथा राजस्थान सरकार के सूचना प्रौध्योगिकी विभाग के सहयोग 11-12 फरवरी 2013,को 16वाँ राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ -----> जयपुर
40. 2 जनवरी 2013 को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की -----> अमिताभ रॉय
41. 11 जनवरी 2013 को राज्य के किस केन्द्रीय मंत्री को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जनगणना पदक से सम्मानित किया है -----> जितेन्द्र सिंह
42. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने राज्य के किस शहर में मेट्रो रेल चलाने की परियोजना को सैध्दान्तिक मंजूरी दे दी है -----> जोधपुर
43. 26 जनवरी 2013 को वर्ष 2012 के वीरता पुरस्कार से कितने बच्चों को सम्मानित किया गया -----> 22
44. राज्य सरकार ने "प्रशासन गाँवों के संग" अभियान कब से शुरू किया? -----> 10 जनवरी 2013 से
45. जनवरी 2013 में 9 न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कितनी हो गई है?-----> 31
46. 17 जनवरी 2013 को राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है -----> न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन
47. राजस्स्थान मूल के वैज्ञानिक जिनका चयन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान वैज्ञानिकों को दिए जाने वाले अल्झाइमर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के लिए हुआ -----> डा महावीर गोलछा
48. 24-28 जनवरी 2013 को आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की थीम क्या रखी गयी थी -----> द बुध्दा इन लिटरेचर
49. 26 जनवरी 2013 को घोषित पदम पुरस्कारों में राजस्थान की किन दो हस्तियों को शामिल किया गया है -----> बजरंगलाल ताखर & शाकिर अली
50. 15 जनवरी 2013 को वित्तीय वर्ष 2011-12 का कृषि कर्मण पुरस्कार किस राज्य को प्रदान किया गया -----> राजस्थान
No comments:
Post a Comment