राजस्थान परिद्रश्य
51. प्रदेश के तीन गामीण बैंकों के विलय के प्रस्ताव को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी के पश्चात् बैंक का नाम होगा? -----> बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक
52. राजस्थान के युवा डिजाइनर जिन्हें उत्तरप्रदेश पर्यटन निगम के लिए लोगो तैयार करने के लिए चुना गया -----> अभिषेक त्रिवेदी
53. राज्य के किस शहर में मौलाना अब्बदुल कलाम आजाद विश्व विध्यालय की स्थापना की गयी है -----> जोधपुर
54. 18-20 जनवरी 2013 को कांग्रेस का चिंतन शिविर जयपुर में आयोजित हुआ। यह कांग्रेस पार्टी का कौनसा चिंतन शिविर था -----> तीसरा
55. आत्म निर्भरता की द्रष्टि भारतीय रेल बोर्ड राज्य के किस स्थान पर पवन ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगा -----> जैसलमेर
56. राजस्थान राज्य बालिका नीति लागू करने वाला देश का कौनसा राज्य बन गया है -----> पहला
57. 14-18 जनवरी 2013 तक देश की पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल का कौनसा सैन्य अभ्यास सम्पन्न हुआ -----> ऑपरेशन सर्द हवा
58. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने कैसलैस ट्रीटमेंट स्कीम के तहत किस राजमार्ग को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है -----> NH-8
59. 21 जनवरी 2013 को जोधपुर के वायु स्टेशन से किस विमान ने 81 वर्ष बाद फिर से उड़ान भरी -----> टाइगर मॉथ
60. वर्ष 2014 की सीनियर नेशनल बॉस्केट बॉल चैम्पयनशिप की मेजबानी किसे मिली है -----> राजस्थान
61. 7 जनवरी 2013 को भारतीय वायु सेना ने फलौदी एयर बेस (जोधपुर) पर किस युद्धक हेलिकॉप्टर की तैनाती की है -----> एमआई 17-वी 5
62. 16 जनवरी 2013 की रिपोर्ट के आधार पर देश में आधार कार्ड बनाने के द्रष्टिकोण से राजस्थान का स्थान कौनसा है -----> सातवाँ
63. प्रदेश की पहली "राजीव गाँधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी" कान्हा खोली जाएगी -----> नेला गाँव (उदयपुर)
64. 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के बीच राजस्थान की औसत वार्षिक विकास दर कितनी रही -----> 7.23 प्रतिशत
65. दिसम्बर 2012 के आँकड़ों के हिसाब से राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय कितनी रही (वर्तमान कीमतों पर) -----> 47,506 रुपए
66. राजस्थान के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एशियन चैम्पियनशिप के डबल ट्रैप में कौनसा पदक जीता -----> कांस्य
67. केन्द्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे की अध्यक्षता वाली अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति में किस राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है -----> राजस्थान
68. 14 दिसम्बर 2012 की राजस्थान के किस जिले में नगर पालिकाध्यक्ष को बनाये रखने का फैसला राइट टू रिकॉल के तहत हुआ -----> बारां
69. राजस्थान के किस कवि को वर्ष 2012 के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुन गया है -----> आईदान सिंह भाटी
70. पर्यावरण मंत्रालय ने किस जिले में न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी है -----> कोटा
71. 26 दिसम्बर 2012 को मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट का सर्वोच्च राव सीहा सम्मान किसे प्रदान किया गया -----> जस्टिस दलवीर भण्डारी
72. 13 दिसम्बर 2012 को राजस्थान सरकार ने 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किस नवीन योजना की घोषणा की -----> अस्पतालों में मुफ्त जाँच सुविधा
73. राज्य का कौनसा स्थान देश के पेट्रोलियम पदार्थों का भण्डार केंद्र बनेगा? -----> बीकानेर
74. रक्षा मंत्रालय ने राज्य के किस जिले में नया सैनिक स्कूल खोलने की सहमति दे दी है -----> झुन्झुनूं
75. 14-16 दिसम्बर 2012 को इंडियन काउंसिल फॉर रिचर्स ऑन इंटरनेशनल इकॉनोमिक रिलेशन्स तथा नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकॉनोमिक रे=रिसर्च की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित की गई -----> नीमराना(अलवर)
76. राजस्थान के युवा निशानेबाज जिन्होंने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर रायफल में स्वर्ण पदक जीता -----> अपूर्वी चंदेला
77. जापानी कंपनी हिताची ने राज्य के किस स्थान पर ऑटो कंपोनेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है -----> नीमराना(अलवर)
78. 17-19 दिसम्बर 2012 को पंचायती राज के सशक्तीकरण की तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहाँ हुआ? -----> अलवर
79. ऑस्ट्रलियन एयर चीफ जैफ ब्राउन 6-7 दिसम्बर 2012 को राज्य के किस शहर की यात्रा पर आया? -----> जोधपुर
80. केंद्र सरकार ने राज्य के किस स्थान पर 700 मेगावाट क्षमता के दाबित भारी पानी रिएक्टरों की चार यूनिटों की स्थापना को सैध्दान्तिक मंजूरी दी है -----> बांसवाडा
81. भीलवाड़ा की बेटी जिसका चयन ट्विटर कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट इंजिनियर के पद पर हुआ है -----> सोनिया गोयल
82. जनवरी 2013 में देश की सबसे बड़ी सौर दूरबीन की शुरुआत हुई है -----> उदयपुर
83. राजस्थान सरकार ने राज्य का पहला जैव विविधता उधान कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है -----> कोटा
84. राजस्थान के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पूर्णकालिक एवं स्वतंत्र जल विज्ञान एवं जल प्रबन्ध संस्थान की स्थापना की जा रही है -----> बीकानेर
85. वर्ष 2006-11 लो अवधि के राष्ट्रीय विकास परिषद् ने जरी किए आँकड़ों में विकास दर में प्रदेश का स्थान रहा है -----> 11 वां
86. प्रदेश में लोक सेवकों द्वारा भ्रष्ट तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने का कानून लागू हो गया यह कानून कब पारित किया गया -----> 12 दिसम्बर 2012
87. 18 दिसम्बर 2012 को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के नए कुलपति किसे नियुक्त किया गया -----> प्रो. विनय कुमार पाठक
88. 25 दिसम्बर 2012 को किस निशानेबाज ने 56वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता -----> राज्यवर्ध्दन सिंह राठौड़
89. 24 दिसम्बर 2012 को 25वां मूर्ति देवी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया -----> गुलाब कोठारी
90. राजस्थान क्रिकेट (आरसीए) राज्यों के किन जिलों में विश्व स्तरीय नये स्टेडियम बनाने की घोषणा की -----> जयपुर & उदयपुर
91. 23 दिसम्बर 2012 को इंडियन सोसायटी ऑफ़ ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन का पहला तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन ट्रान्समेडकॉन - 2012 कहाँ हुआ -----> जयपुर
92. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का सूर्यमल्ल मिश्रण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया -----> आईदान सिंह भाटी
93. देश का पहला ट्रांसपोर्ट हब राजस्थान के किस जिले में बनाया जा रहा है -----> राजसमंद
94. 9 नवम्बर 2012 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कितने राजस्थानियों को "हस्तशिल्पी" पुरस्कार से सम्मानित किया है -----> 21
95. 14-27 नवम्बर 2012 को दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्पन्न 32वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान को मंडप श्रेणी में कौनसा पदक मिला -----> कांस्य
96. 27 नवम्बर 2012 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती सशक्तिकरण व प्रोत्साहन योजना और निर्मल ग्राम योजना के तहत राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषदों को सम्मानित किया है -----> 47, 5, 3
97. केन्द्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी बाल साहित्यकार से दीनदयाल शर्मा को उनकी किस कृति के लिए पुरस्कृत किया गया -----> बालपणैरी बातां
98. नवम्बर 2012 को " राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कारपोरेशन " (रिको) व फिक्की के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मेला कहाँ सम्पन्न हुआ -----> जयपुर
99. राजस्थान मूल के किस अप्रवासी भारतीय को विदेशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा एवं सामाजिक सेवाओँ के लिए हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स, लंदन पार्लियामेंट में महात्मा गाँधी प्रवासी गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया -----> नीरज जैन
100. राज्य सरकार ने "उम्मेदगंज पक्षी विहार कंजर्वेशन रिज़र्व" की अधिसूचना जारी की। यह विहार किस संभाग का पहला संरक्षित संभाग होगा -----> कोटा संभाग
<< Previous Page Next Page >>
72. 13 दिसम्बर 2012 को राजस्थान सरकार ने 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किस नवीन योजना की घोषणा की -----> अस्पतालों में मुफ्त जाँच सुविधा
73. राज्य का कौनसा स्थान देश के पेट्रोलियम पदार्थों का भण्डार केंद्र बनेगा? -----> बीकानेर
74. रक्षा मंत्रालय ने राज्य के किस जिले में नया सैनिक स्कूल खोलने की सहमति दे दी है -----> झुन्झुनूं
75. 14-16 दिसम्बर 2012 को इंडियन काउंसिल फॉर रिचर्स ऑन इंटरनेशनल इकॉनोमिक रिलेशन्स तथा नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकॉनोमिक रे=रिसर्च की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित की गई -----> नीमराना(अलवर)
76. राजस्थान के युवा निशानेबाज जिन्होंने नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर रायफल में स्वर्ण पदक जीता -----> अपूर्वी चंदेला
77. जापानी कंपनी हिताची ने राज्य के किस स्थान पर ऑटो कंपोनेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है -----> नीमराना(अलवर)
78. 17-19 दिसम्बर 2012 को पंचायती राज के सशक्तीकरण की तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहाँ हुआ? -----> अलवर
79. ऑस्ट्रलियन एयर चीफ जैफ ब्राउन 6-7 दिसम्बर 2012 को राज्य के किस शहर की यात्रा पर आया? -----> जोधपुर
80. केंद्र सरकार ने राज्य के किस स्थान पर 700 मेगावाट क्षमता के दाबित भारी पानी रिएक्टरों की चार यूनिटों की स्थापना को सैध्दान्तिक मंजूरी दी है -----> बांसवाडा
81. भीलवाड़ा की बेटी जिसका चयन ट्विटर कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट इंजिनियर के पद पर हुआ है -----> सोनिया गोयल
82. जनवरी 2013 में देश की सबसे बड़ी सौर दूरबीन की शुरुआत हुई है -----> उदयपुर
83. राजस्थान सरकार ने राज्य का पहला जैव विविधता उधान कहाँ स्थापित करने की घोषणा की है -----> कोटा
84. राजस्थान के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पूर्णकालिक एवं स्वतंत्र जल विज्ञान एवं जल प्रबन्ध संस्थान की स्थापना की जा रही है -----> बीकानेर
85. वर्ष 2006-11 लो अवधि के राष्ट्रीय विकास परिषद् ने जरी किए आँकड़ों में विकास दर में प्रदेश का स्थान रहा है -----> 11 वां
86. प्रदेश में लोक सेवकों द्वारा भ्रष्ट तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने का कानून लागू हो गया यह कानून कब पारित किया गया -----> 12 दिसम्बर 2012
87. 18 दिसम्बर 2012 को कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के नए कुलपति किसे नियुक्त किया गया -----> प्रो. विनय कुमार पाठक
88. 25 दिसम्बर 2012 को किस निशानेबाज ने 56वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता -----> राज्यवर्ध्दन सिंह राठौड़
89. 24 दिसम्बर 2012 को 25वां मूर्ति देवी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया -----> गुलाब कोठारी
90. राजस्थान क्रिकेट (आरसीए) राज्यों के किन जिलों में विश्व स्तरीय नये स्टेडियम बनाने की घोषणा की -----> जयपुर & उदयपुर
91. 23 दिसम्बर 2012 को इंडियन सोसायटी ऑफ़ ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन का पहला तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन ट्रान्समेडकॉन - 2012 कहाँ हुआ -----> जयपुर
92. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का सूर्यमल्ल मिश्रण पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया -----> आईदान सिंह भाटी
93. देश का पहला ट्रांसपोर्ट हब राजस्थान के किस जिले में बनाया जा रहा है -----> राजसमंद
94. 9 नवम्बर 2012 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कितने राजस्थानियों को "हस्तशिल्पी" पुरस्कार से सम्मानित किया है -----> 21
95. 14-27 नवम्बर 2012 को दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्पन्न 32वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान को मंडप श्रेणी में कौनसा पदक मिला -----> कांस्य
96. 27 नवम्बर 2012 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायती सशक्तिकरण व प्रोत्साहन योजना और निर्मल ग्राम योजना के तहत राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषदों को सम्मानित किया है -----> 47, 5, 3
97. केन्द्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी बाल साहित्यकार से दीनदयाल शर्मा को उनकी किस कृति के लिए पुरस्कृत किया गया -----> बालपणैरी बातां
98. नवम्बर 2012 को " राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कारपोरेशन " (रिको) व फिक्की के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय मेला कहाँ सम्पन्न हुआ -----> जयपुर
99. राजस्थान मूल के किस अप्रवासी भारतीय को विदेशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुरक्षा एवं सामाजिक सेवाओँ के लिए हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स, लंदन पार्लियामेंट में महात्मा गाँधी प्रवासी गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया -----> नीरज जैन
100. राज्य सरकार ने "उम्मेदगंज पक्षी विहार कंजर्वेशन रिज़र्व" की अधिसूचना जारी की। यह विहार किस संभाग का पहला संरक्षित संभाग होगा -----> कोटा संभाग
<< Previous Page Next Page >>
No comments:
Post a Comment