करंट राजस्थान सामान्य ज्ञान (Current Rajasthan GK - II)
1. भरतेश्वेर बाहुबलि घोर (1168 ई.) राजस्थानी भाषा
का सबसे प्राचीन जैन ग्रन्थ है, जिसमें भरतेश्वर और बाहुबलि के बीच हुए घोर युद्ध
का वर्णन है। इसके लेखक कौन थे ?
·
जिनदत्त सूरि
·
✓ ब्रजसेन सूरि
·
पल्हण
·
विजयसेन सूरि
2. 15वीं शताब्दी के अध्ययन का यह ग्रन्थ प्रमुख साधन
है। इसमें वास्तुकला का वर्णन है और यह कुम्भा के प्रमुख शिल्पी मंडन द्वारा लिखा
गया था। कौन सा ग्रन्थ है ?
·
अमर सार
·
राज रत्नाकर
·
प्रबंध चिंतामणि
·
✓ राज वल्लभ
3. पृथ्वीराज राठौड़ किस भाषा में रचनाएं लिखते थे ?
·
पिंगल
·
फारसी
·
✓ डिंगल
·
संस्कृत
4. जब उन्हें लगा कि राजस्थानी वीरों को विद्रोह के
लिए उकसाना एक बुझे दीपक में तेल डालने जैसा कार्य है, उन्होंने 700 दोहों की जगह
288 दोहे लिखकर ग्रन्थ अधूरा छोड़ दिया। कौन थे ?
·
चंडीदान
·
केशवदास
·
✓ सूर्यमल्ल मिश्रण
·
केसरीसिंह बारहठ
5. हरियाणा की सीमा से जुड़ा जिला नहीं है?
·
हनुमानगढ़
·
✓ बीकानेर
·
सीकर
·
जयपुर
6. जयपुर की अनुकृति (नकल) पर बसे इस छोटे शहर का
किला स्थल दुर्ग है। चारों ओर 20 फीट चौड़ी तथा 30 फीट गहरी खाई है। कौनसा शहर है
?
·
✓ माधोराजपुरा
·
चौमूं
·
नीम का थाना
·
सांगानेर
7. वर्तमान में इस किले के ध्वंसा शेष, रावण दैहरा,
के नाम से जाने जाते हैं। किसी जमाने में यह बाला दुर्ग के नाम से प्रसिद्ध
था।
·
गागरोण दुर्ग
·
भटनेर दुर्ग
·
नाहरगढ़
·
✓ अलवर का किला
8. 84 खम्भों पर स्थित इस वैष्णव मन्दिर पर स्थित शिला
लेख में प्रतिहारों की वंशावली उत्कीर्ण की हुई है। श्री कृष्ण का यहां ननिहाल था
और तब इस नगर को ब्रह्मपुर कहते थे। कहां का मन्दिर, कौनसा नगर ?
·
डीग
·
✓ कामां
·
बैर
·
बयाना
9. यह महल मात्र एक खम्भे पर खड़ा होने से ‘एक खम्भा
महल’ कहलाया था। एक खम्भा और उस पर तीन मंजिला महल। इस आश्चर्यजनक रचना को कहां
देखा जा सकता है ?
·
बूंदी
·
आमेर
·
✓ मंडोर
·
चित्तौड़
10. अजबदे पंवार कौन थी ?
·
✓ महाराणा प्रताप की पत्नी
·
पृथ्वीराज चौहान की मां
·
स्वतंत्रता सेनानी
·
मेवाड़ की संत
11. महिला शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित पद्मश्री
मिस लूटर का कार्य क्षेत्र था।
·
उदयपुर
·
✓ जयपुर
·
जोधपुर
·
अजमेर
12. पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले
पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था ?
·
सीकर
·
जयपुर
·
कोटा
·
✓ झुन्झुनु
13. इन्होंने ‘दबाव आयनीकरण’ का सिद्धान्त देकर
अन्तरिक्ष भौतिकी को आंदोलित कर दिया। अपने यहां उदयपुर में जन्मे ये वैज्ञानिक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी रहे। ये पद्म विभूषण कौन थे?
·
✓ डॉ. दौलतसिंह कोठारी
·
रामगोपाल विजय वर्गीय
·
डॉ. नगेन्द्रसिंह
·
डॉ. प्रमोद करण सेठी
14. आधी सदी तक वे शब्द चुनते रहे, लिखते रहे। दो लाख
शब्दों का अभूतपूर्व ‘राजस्थानी भाषा का शब्द कोष’ रचने वाले इस शब्द पुरुष को
राजस्थानी जुबान की मशाल भी कहा गया है। ये थे -
·
सूर्यमल्ल मिश्रण
·
डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी
·
✓ डॉ. सीताराम लालस
·
प्रतापनारायण पुरोहित
15. भेड़ व ऊन प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है
?
·
ब्यावर
·
जोधपुर
·
✓ जयपुर
·
बीकानेर
16. तीन कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर बताइये
-
(1) ऊन उत्पादन में राजस्थान देश में सबसे आगे है।
(2) मांस उत्पादन में राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
(3) अण्डा उत्पादन में राजस्थान दूसरे स्थान पर है।
·
सभी कथन सही है।
·
केवल 1 और 3 सही है।
·
✓ केवल 1 सही है।
·
केवल 2 और 3 सही है।
17. ‘जर्सी’ गाय किस महाद्वीप से आई है ?
·
✓ अमेरिका
·
योरोप
·
अफ्रीका
·
ऑस्ट्रेलिया
18. आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते
हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे
चित्र मिले है।
·
धौलपुर
·
✓ अलनिया
·
भरतपुर
·
बैराठ
19. चित्र कला के लिए प्रसिद्ध संग्रहालय ‘सरस्वती
भण्डार’ कहां है ?
·
जोधपुर
·
✓ उदयपुर
·
बूंदी
·
कोटा
20. वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग 11 का लम्बा इतिहास
रहा है। आगरा से मुल्तान को यही मार्ग जोड़ता था। कौनसा शहर इस मार्ग पर स्थित
नहीं है?
·
✓ चुरू
·
दौसा
·
बीकानेर
·
सीकर
21. गुजरात की सीमा से सबसे नजदीक जिला मुख्यालय है
-
·
✓ डूंगरपुर
·
जालोर
·
उदयपुर
·
सिरोही
22. कौनसी सम वर्षा रेखा राजस्थान को दो लगभग बराबर
भागों में बाँटती है ?
·
70 सेमी
·
40 सेमी
·
✓ 50 सेमी
·
60 सेमी
23. राजस्थान में वर्ष में सबसे अधिक दिनों तक वर्षा
किस स्थान पर होती है ?
·
छबड़ा
·
झालरापाटन
·
✓ मा. आबू
·
कुशलगढ़
24. पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली मावट के लिए कौनसी
स्थायी पवनें जिम्मेदार होती हैं ?
·
उत्तर पश्चिमी पवनें
·
उत्तर पूर्वी व्यापारिक पवनें
·
✓ दक्षिण पश्चिमी पवनें
·
दक्षिणी पूर्वी व्यापारिक पवनें
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाले ऐसे तूफ़ान को कहते हैं जो वायुमंडल की ऊँची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे अचानक वर्षा और बर्फ़ के रूप में उत्तर भारत, पाकिस्तान व नेपाल पर गिरा देता है।
इनका वहन पछुआ पवनों द्धारा होता है। ये दोनों गोलाद्धों में उपोष्ण उच्च वायुदाब(३० डीग्री से ३५ डीग्री) कटिबन्धों से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब (६० डीग्री से ६५ डीग्री ) कटिबन्धों की ओर चलने वाली स्थायी पवन हैं । इनकी पश्चमी दिशा के कारण इन्हे पछुवा पवन कहते हैं ।
पृथ्वी के दोनों गोलार्धो में उपोष्ण उच्च वायु दाब कटिबंधो से उपध्रुवीय निम्न वायुदाब कटीबंधो की ओर बहने वाली स्थायी हवाओ को इनकी पश्चिम दिशा के कारण पछुआ पवन कहा जाता है| उत्तरी गोलार्ध में ये दक्षिण-पश्चिम से उत्तर -पूर्व की ओर तथा दक्षिणी गोलार्ध में उत्तर - पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर बहती है|
25. राज्य में वाष्पोत्सर्जन की सबसे कम दर यहां
है।
·
चुरू
·
झालावाड़
·
✓ बाँसवाड़ा
. जैसलमेर
No comments:
Post a Comment