राजस्थान परिद्रश्य
101. 26 नवम्बर 2012 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन लंदन ओलंपिक विजेता को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया -----> सुशील कुमार, विनय कुमार & गगन नारंग
102. राज्य सरकार ने 21 नवम्बर 2012 को किस अभियान की शुरुआत की -----> प्रशासन शहरों के संग
103. 16 नवम्बर 2012 को किस राज्य के लोक सेवा आयोग को भारत का प्रतिष्ठित ई-इंडिया अवार्ड दिया गया है -----> राजस्थान
104. 1 जनवरी 2013 से राजस्थान के किन जिलों में " कैश सब्सिडी" शुरू हुई -----> अलवर, अजमेर & उदयपुर
105. राज्य सरकार ने गुर्जरों सहित विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) को 5 प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जाने के साथ प्रदेश में कुल आरक्षण कितने प्रतिशत को जायेंगे -----> 54 प्रतिशत
106. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भाग्यलक्ष्मी को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया--भाग्यलक्ष्मी का सम्बन्ध किस जिले से है -----> जोधपुर
107. 11 नवम्बर 2012 से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में कौनसा अभियान चलाया जा रहा है -----> शिक्षा का हक अभियान
108. अजमेर जिले की किस ग्राम पंचायत मुख्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कपिल सिब्बल और सैम पित्रोदा ग्रामीणों से रूबरू हुए -----> कानपुरा ग्राम पंचायत
109. 1 अप्रैल 2013 से राज्य के किन दो शहरों में टीवी देखने के लिए सैट टॉप बॉक्स जरुरी होंगे -----> जयपुर & जोधपुर
110. राज्य में नए जिलों के गठन की चल रही प्रक्रिया में सम्बन्ध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन है -----> जी एस संधू
111. 7 नवम्बर 2012 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस फसल के लिए ब्याज मुक्त ऋण वितरण अभियान की शुरुआत की है -----> रवि की फसल
112. 17 नवम्बर 2012 को बाँसवाड़ा के किस स्थान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शताब्दी श्रध्दांजलि समारोह को सम्बोधित किया -----> मानगढ
113. प्रदेश में छोटे निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार ने एग्रो प्रोसेसिंग इकाईयों की निर्धारित सीमा 25 करोड़ रुपये से घटाकर शहरी क्षेत्र के लिए कितनी कर दी -----> 10 करोड़ रुपये
114. राजस्थान के किस वैज्ञानिक को न्यूक्लियर पॉवर कोर्पोराशन इण्डिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार दिया गया -----> अनंत गौतम
115. जोधपुर एयर फोर्स स्टेशन पर 12 अक्टूबर 2012 को कौनसा वायु सेना दिवस मनाया गया -----> 80वाँ
116. 20 अक्टूबर 2012 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य के किस स्थान से 21 करोड़ वाँ आधार कार्ड जरी किया -----> दूदू
117.हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट लि. (हडको) ने वर्ष 2012 के लिए राजस्थान में विभिन्न आवासीय और औध्योगिक परियोजनाओं के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है -----> 2300 करोड़ रुपये
118. 28 अक्टूबर 2012 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किये गए मंत्रिमंडल विस्तार के साथ केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राजस्थान से मंत्री की संख्या कितनी हो गई -----> 7
119. 20 अक्टूबर 2012 को अर्चना भट्ट को शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए "अन्तरर्राष्ट्रीय समरसता एकता" अवार्ड प्रदान किया गया। इनका सम्बन्ध राज्य के किस जिले से है -----> डूंगरपुर
120. किस वरिष्ठ पत्रकार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविध्यालय जयपुर को पहला कुलपति नियुक्त किया गया -----> सनी सेबेस्टियन
121.राज्य लोक सेवा आयोग की सदस्य जिन्होंने 30 अक्टूबर 2012 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया -----> दिव्या सिंह
122. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी की ओर से किसे प्रज्ञा पुरस्कार से सम्मानित किया गया -----> विनायक साखलकर
123. 10-12 अक्टूबर 2012 को एक्स टुडे सेव टुमारो थीम पर आधारित जलवायु परिवर्तन पर सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया -----> जयपुर
124. 30 अक्टूबर 2012 को राजस्थान सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिए किस महल में स्थित लगभग 100 वर्ष पुरानी सुरंग को पर्यटकों के लिए खोल दिया है -----> आमेर महल
125. राज्य के किस जिले में निमोनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य शुरू किया -----> जोधपुर
126. केन्द्र सरकार ने राजस्थान में कितने करोड़ रुपए की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है -----> 1500 करोड़ रुपए
127. राजस्थान में जननी एक्सप्रेस की शुरुआत कब से की गई -----> 2 अक्टूबर 2012
128. 15 अक्टूबर 2012 को विश्व पर्यावरण पर लिखित पुस्तक "हीलिंग द ब्लू प्लेनेट" का विमोचन नई दिल्ली में किया गया। यह पुस्तक किस राजस्थानी लेखक ने लिखी है -----> बनेसिंह
129. किस रहस्थानी खिलाडी ने लोगों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रेरित करने के लिए उनके संदेश वाली वीडियो फिल्म और पोस्टर जारी किया -----> कृष्णा पूनिया
130. अमेरिका में आतंकवाद से निबटने की ट्रेनिंग लेने वाली दुनिया की पहली महिला ऑफिसर बनी है -----> के. बी वंदना
131. 11-14 अक्टूबर 2012 को इस्ताम्बूल (तुर्की) में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने वाले पहले शिल्पी है -----> गोपाल सैनी
132. 8 अक्टूबर 2012 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुजरात के पूर्व राज्यपाल जिनका निधन हो गया -----> प. नवलकिशोर शर्मा
133. 4 अक्टूबर 2012 को सयुंक्त राष्ट्र महिला संगठन की ओर से ज्ञान केन्द्र की स्थापना की गई है -----> जयपुर
134. अणुव्रत का 63वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 13-15 अक्टूबर 2012 को कहाँ संपन्न हुआ -----> जसोल (बालोतरा)
135. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव सुधारों के लिए राज्य में कितनी नई ग्राम पंचायतें बनाने का सुझाब दिया है -----> 3500 ग्राम पंचायतें
136. प्रदेश की आदिवासी बाहुल्य वाली कितनी पंचायत समितियों में पेशा कानून लागू क्र ग्राम सभाओं को विशेषाधिकार दिए गए है -----> 28
137. प्रदेश में बीपीएल परिवारों के लिए आवास सुविधा के बाद निःशुल्क बर्तन व बिस्तर देने की योजना का शुभारम्भ कहाँ से हुआ है -----> डूंगरपुर
138. 17 अक्टूबर 2012 को देश का दूसरा एम्स मेडिकल कॉलेज राजस्थान के किस जिले में शुरू हो गया है -----> जोधपुर
139. 8 अक्टूबर 2012 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर किस जिले को राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता पुरस्कार दिया गया -----> अजमेर
140. देश की पहली ऑब्जर्वेट्री लैब कहाँ स्थापित की जाएगी -----> उदयपुर
141. शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदम भूषण से सम्मानित व्यक्ति जिनका 16 सितम्बर 2012 को निधन हो गया -----> अनिल बोर्दिया
142. राजस्थान के "फादर ऑफ़ मोर्डन आर्ट" नाम से प्रसिध्द चित्रकार जिनका 1 सितम्बर 2012 को निधन हो गया -----> पी के चोयल
143. 25 सितम्बर 2012 को राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में राज्य के किन शहरों में 4-G मोबाइल सेवा शुरू करने की अनुमति दी है -----> जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, & भरतपुर
144. 15-16 सितम्बर 2012 को राज्य के किस शहर में "इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2012" का आयोजन हुआ -----> उदयपुर
145. 15-19 सितम्बर 2012 को जुनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप कहाँ आयोजित हुई -----> जयपुर
146. राजस्थान लोकसेवा आयोग के किस सदस्य को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है -----> हबीब खान गौरान
147. राजस्थान हाईकोर्ट ने नाथद्वारा से किस भाजपा विधायक के निर्वाचन को निरस्त कर दिया है -----> कल्याण सिंह
148. 7 सितम्बर 2012 को श्रीलंका में हो रहे 58वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया -----> दीपेन्द्र सिंह शेखावत
149. 27 अगस्त 2012 को यूनेस्को द्व्रारा राजस्थान के हरराज जी महल प्रोजेक्ट को यूनेस्को अवार्ड के लिए चयनित किया है यह महल कहाँ स्थित है -----> सोनार किला (जैसलमेर)
150. राज्य में 15 सितम्बर 2013 से शुरू होने वाली पशुओं की कौनसी गणना है -----> 19वीं
please provide us general knowledge questions and answers in hindi
ReplyDelete